Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएँ

/ On : 12:39:00 PM
             मित्रों, समय के साथ साथ अपना एक निजी ब्लॉग बनाना  आम बात हो गयी है, आज कई बड़ी बड़ी हस्तियाँ अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने प्रशंसको से जुडी हुई हैं, आप भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं और इसमें आपका कोई पैसा भी नहीं लगने वाला. अगर आप नहीं जानते हैं तो आप को बता दूं की गूगल के blogger के द्वारा  अपना ब्लॉग बना सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त, आपको केवल blogger.com पर जाना है और अपनी पुराणी अथवा नयी ईमेल ID का इस्तेमाल करके अपना नया ब्लॉग बना लेना हैं, अगर कोई ईमेल ID नहीं है तो नयी ईमेल ID भी बना सकते हैं. इसके पश्चात न्यू पोस्ट में जाकर आप अपने दिल की बात या कुछ भी जो आप पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं उसे लिख सकते हैं और उसे publish करते ही वो पोस्ट कुछ सेकंडों में पूरी दुनिया में पढ़ी जा सकेगी.


              ये तो था की अपना ब्लॉग कैसे बनायें, लेकिन क्या आप जानते हैं की आप अपने ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते हैं? आप जो भी अपने ब्लॉग में दुनिया के सामने परोस रहे हैं उसे दुनिया कितना पसंद करती है ये आप के ब्लॉग की कमाई को बढ़ाएगा, अगर आप लेखन में माहिर हैं और दुनिया की नब्ज़ पकड़ना जानते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं की आप का ब्लॉग गूगल पे टॉप १० में आ जाये, अगर आपका ब्लॉग गूगल रेंकिंग में टॉप १० में आ सकता है तो समझिए की आप अथाह पैसा भी कमा सकते हैं, आपको केवल google adsense पे जाना है और अपनी ईमेल ID के साथ अपनी पूरी जानकारी, पता, बैंक का पता और खाता संख्या, देश, पेनकार्ड अपने ब्लॉग का पता आदि गूगल को देना है, गूगल आपके ब्लॉग की जाँच करेगा, अगर वो उसे काबिल पाटा है तो आपका adsense account को APROOVED कर दिया जायेगा, इसके पश्चात आप गूगल द्वारा समर्थित विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं और आपकी कमाई शुरू हो जाती है. आप जितने सच्चे होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही जादा होगी. ध्यान रहे की ब्लॉग पोर्न न हो अन्यथा  आपका adsense account क्लोज कर दिया जायगा
  बाकी एक सुनहरे भविष्य के लिए मेरी शुभकामनायें

सौरव