Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out
| | | Read More

अपने ब्लॉग का लुक किसी प्रोफेसनल साईट की तरह कैसे बदलें.


अपने ब्लॉग का लुक किसी प्रोफेसनल साईट की तरह कैसे बदलें.

     मित्रों आपने BLOGGER ब्लॉग तो बना लिए लेकिन आप नहीं जानते की आखिर दूसरों के ब्लॉग इतने सुन्दर और इतने प्रोफेसनल लूकिंग कैसे दीखते है, ये बेहद आसान है, इतना की आप ने सोचा भी न होगा, जब आप ब्लॉग बनाते हैं तो  आप को गूगल ब्लॉगर द्वारा पहले से ही बने हुए रेडीमेड टेम्पलेट्स को चुनने को कहा जाता है , दोस्तों इन्हें टेम्पलेट्स कहते हैं ये बेहद पुराने हैं और कोई भी प्रोफेसनल ब्लॉगर इनका इस्तमाल कभी नहीं करता, इसके कई कारन है, पहला तो ये की



१.ये आप को बहुत कुछ करने के स्वतंत्रता नहीं देते,
२.ये सुन्दर नहीं होते, आपके हिसाब के नहीं होते ,
३.ADSENSE के लिए बिलकुल मुफीद नहीं होते,
४.ब्लॉग पे आने वाले की आँखों को चुभते हैं.
५. पैसा कमाने के लिए सही नहीं होते.

  तो आप ये प्रश्न उठता है की इसे बदले कैसे? कैसे इसे इतना सुन्दर बनायें की ब्लॉग पे आने वाला ग्राहक ब्लॉग की सुंदरता में खो जाये और आप को कुछ न कुछ पैसे दे कर ही जाये. तो दोस्तों इसके लिए आपको xml Templet की आवश्यकता होती है, इसकी कई ब्लॉग और साईट हैं, इनमे से सबसे बेहतर जो मुझे लगी है वो आपको बता देता हूँ, Free Blogger Temlates (http://free-blogger-templats.blogspot.com/) नाम के साईट पर आप को बिलकुल फ्री तेम्लेट अपने ब्लॉग के लिए मिल जायेंगे, मेरे ब्लॉग का टेम्पलेट भी इसी साईट से लिया हुआ है, यहाँ कोई धोखाधड़ी नहीं है और ना ही आपको इधर उधर भटकाते हैं, आपको केवल Free Blogger Temlates साईट पर जाना है, हजारों टेम्पलेट्स में से अपनी पसंद का टेम्पलेट्स चुनना है और अपने ब्लॉग पर अपलोड कर देना है, बेहद आसान है , अगर आप xml टेम्पलेट्स को अपने ब्लॉग पे अपलोड करना नहीं जानते तो आप को इसका तरीका भी इसी साईट पे स्टेप बाई स्टेप मिल जायेगा, एक बार आप अगर इसमें सफल हुए तो आपकी Adsense से होने वाली कमाई निश्चित रूप से १० गुना तक हो जायेगी.
  बहुत सारी सुभकामनाओ के साथ आपका

*सौरव*
| | | Read More

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएँ

             मित्रों, समय के साथ साथ अपना एक निजी ब्लॉग बनाना  आम बात हो गयी है, आज कई बड़ी बड़ी हस्तियाँ अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने प्रशंसको से जुडी हुई हैं, आप भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं और इसमें आपका कोई पैसा भी नहीं लगने वाला. अगर आप नहीं जानते हैं तो आप को बता दूं की गूगल के blogger के द्वारा  अपना ब्लॉग बना सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त, आपको केवल blogger.com पर जाना है और अपनी पुराणी अथवा नयी ईमेल ID का इस्तेमाल करके अपना नया ब्लॉग बना लेना हैं, अगर कोई ईमेल ID नहीं है तो नयी ईमेल ID भी बना सकते हैं. इसके पश्चात न्यू पोस्ट में जाकर आप अपने दिल की बात या कुछ भी जो आप पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं उसे लिख सकते हैं और उसे publish करते ही वो पोस्ट कुछ सेकंडों में पूरी दुनिया में पढ़ी जा सकेगी.


              ये तो था की अपना ब्लॉग कैसे बनायें, लेकिन क्या आप जानते हैं की आप अपने ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते हैं? आप जो भी अपने ब्लॉग में दुनिया के सामने परोस रहे हैं उसे दुनिया कितना पसंद करती है ये आप के ब्लॉग की कमाई को बढ़ाएगा, अगर आप लेखन में माहिर हैं और दुनिया की नब्ज़ पकड़ना जानते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं की आप का ब्लॉग गूगल पे टॉप १० में आ जाये, अगर आपका ब्लॉग गूगल रेंकिंग में टॉप १० में आ सकता है तो समझिए की आप अथाह पैसा भी कमा सकते हैं, आपको केवल google adsense पे जाना है और अपनी ईमेल ID के साथ अपनी पूरी जानकारी, पता, बैंक का पता और खाता संख्या, देश, पेनकार्ड अपने ब्लॉग का पता आदि गूगल को देना है, गूगल आपके ब्लॉग की जाँच करेगा, अगर वो उसे काबिल पाटा है तो आपका adsense account को APROOVED कर दिया जायेगा, इसके पश्चात आप गूगल द्वारा समर्थित विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं और आपकी कमाई शुरू हो जाती है. आप जितने सच्चे होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही जादा होगी. ध्यान रहे की ब्लॉग पोर्न न हो अन्यथा  आपका adsense account क्लोज कर दिया जायगा
  बाकी एक सुनहरे भविष्य के लिए मेरी शुभकामनायें

सौरव
| | | Read More

मै आप को सिखाता हूँ की पैसा बैठ कर कैसे कमाया जाता है

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiPTip8k2T6Gb_LrqXKzSlymBPCzxz7HHcceCNp7MmO7dWxjyt8NSw7io-6XWVCaYqtYem_lMhSmTwOdKzvuU3gyWc7csrdYEhMQd-Qk0i6WkD2D7Pqfnpk1RAxPvIkAobJkiW9cDilzKg/s1600/%E0%A4%AE%E0%A5%88+%E0%A4%86%E0%A4%AA+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A5%82%E0%A4%81+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%A0+%E0%A4%95%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A5%88.jpgEARN MONEY FROM YOUR WEBSITE

मै आप को सिखाता हूँ की पैसा बैठ कर कैसे कमाया जाता है

           मेरे पिता एक negative इंसान हैं, उन्होंने हमेशा यही सिखाया की पैसा बड़ी मेहनत से कमाया जाता है, लेकिन शुरुआत से ही मै ये मानता था की पैसा बड़ी आसानी से कमाया जा सकता है, बस आप के पास पैसा कमाने का दिमाग होना चाहिए, मै हमेशा बैठ कर पैसा कमाने के उपाए सोचा करता , लेकिन कोई खास उपाए सूझ नहीं रहा था , एक दिन इन्टरनेट पर सर्च करते समय मैंने गूगल के Adsense Program के बारे में पढ़ा, मेरे दिमाग में तो मनो घंटियाँ बज उठीं ,कहा जाता है की जब ईश्वर कोई उपाए सुझाये तो उसको जरुर अमल में लायें.
मुझे Mobiles, computer की अच्छी जानकारी थी, तो मैंने सोचा की क्यों न मै भी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाऊं और गूगल के adds उन पर लगा कर मै भी पैसा कमा सकता हूँ. मैंने  नोकिया फोंस की specification की एक वेबसाइट लॉन्च करने का निर्णय लिया ,

             इसके लिए सबसे पहले मैंने GoDaddy पर जा कर अपना एक domain register करवाया,  मैंने  GoDaddy को चुना ये मेरा व्यक्तिगत निर्णय था, लेकिन आप और भी किसी साईट डोमेन होस्ट कंपनी को चुन सकते हैं, इनमे HostGator, iPage, IXWebHosting, JustCloud, Media Temple, Name.com, BigRock Hosting आदि हैं, लेकिन अगर आप भारतीय हैं तो GoDaddy, HostGator, BigRock Hosting ,को चुने.

खैर मैंने अपनी पहली वेबसाइट GoDady के thru बनाई और नोकिया के लगभग सभी फोंस पर reviews, specification images वह upload कर दी , इसके बाद Google Adsence में जा कर वहाँ अपना email और अपनी website ragistar करवाई और google के adds अपनी वेबसाइट पर लगा दिए .
मै ये देखना चाहता था की क्या वास्तव में ये सब काम करेगा? क्या बैठ कर वस्ताव् मे पैसा कमाया जा सकता है ? पहले  एक महीने तो मानो कुछ नहीं हुआ , मुझे थोड़ी निराशा सी होने लगी , लेकिन मै नोकिया के नए Mobiles की specification Update करता रहा,  शुरू में मेरी वेबसाइट भी गूगल सर्च में टॉप १०० में भी नहीं थी .
लेकिन लगभग एक महीने बाद तो मानो जादू हो गया , मेरी वेबसाइट गूगल पर टॉप १० में जगह बनाने में सफल रही , मैंने अपने गूगल adsence की income पर नज़र बनाये रक्खी था , मै लगभग रोज १५$ से २०$ कमा रहा था , मै समझ गया था की ये फंडा वास्ताव् में काम करता है.
आज मै हजारों dollars हर महीने कमाता हूँ, मैंने अपनी कई विषयो पर कई websites launch की हुई हैं, आप को मै बताना चाहूँगा की Adsence की Income से ही अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने अपने सपनो का घर ख़रीदा , अपने सपनो की कार खरीदी , और इस दिवाली मै घर के लिए Sony का नया बिग LED TV लाया हूँ. ये सब लगभग ६ वर्षों से चल रहा है, और मै लगभग रोज अपनी Adsence की income देखता हूँ और ये सोचता हूँ की क्या ये वास्ताव् में सच है ? ये एकदम सपने जैसा लगता है.
ये ब्लॉग लिखने का मेरा उद्देश्य केवल ये है की मैंने जो किया वो आप भी कर सकते हो , अगर आप की किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो उसका इस्तेमाल कीजिये , हो सकता है आप ये ब्लॉग इसी लिए पढ़ रहें हो क्यों की ईश्वर ने आप को अमीर बनने के लिए चुना हो. ये बात हमेशा ध्यान रखिये की पैसा बहुत आसानी से कमाया जा सकता है, और इश्वर जब रास्ता दिखाए तो उस पर जरुर चलिए.

शुभकामनाओ के साथ
ओशो सौरव
| | | Read More

EARN MONEY FROM YOUR MOBILE


In your daily life you have to receive a lots of useless sms on your mobile phone, which mostly waist your time and break your intentness. Even you want or not you have to face them. Think about if your receive sms and get paid for it!!! Yes it's possible with mGinger. It can convert your mobile phone in a money making machine and let it earn for recharge itself. mGinger is the first of its kind opt-in permission-based mobile marketing platform in India. mGinger is a service providing targeted advertisements on mobile phones. The advertisements are targeted on a consumer base who have opted-in to this service. The consumer base is built through a registration process in which the consumers specify their commercial interests, maximum number of ads they would like to receive in a day, convenient time-slots and their demographic information. Apart from getting information related to their particular interests, the consumers also receive monetary incentives for every ad they themselves receive and for each ad received in their network upto two levels of referrals.



How much do I get paid per SMS I receive: For each advertise (sms) that you receive you get 20p. You can refer your friends and family to join on mGinger. For every advert that your friend receives, you get 10p and for every advert that your friend's friend receives you get 5p.
You get paid for each SMS you receive, your friends receive and friend's friend's receive.
How do I get paid: After accumulating Rs. 300, you are entitled to receive a cheque from us, mailed to your address you provide during the signup process. Thus, it's in your best interest to provide us with the right and accurate mailing address and personal details. To receive the cheque, click on the "Pay me now" button on the "Earning" screen.
How do I get Started:
You have to register with mGinger. Click on mGinger to a free registration. Its a completely free process.