अपने ब्लॉग का लुक किसी प्रोफेसनल साईट की तरह
कैसे बदलें.
मित्रों आपने BLOGGER ब्लॉग तो बना लिए लेकिन आप नहीं जानते
की आखिर दूसरों के ब्लॉग इतने सुन्दर और इतने प्रोफेसनल लूकिंग कैसे दीखते है,
ये
बेहद आसान है, इतना की आप ने सोचा भी न होगा, जब
आप ब्लॉग बनाते हैं तो आप को गूगल ब्लॉगर
द्वारा पहले से ही बने हुए रेडीमेड टेम्पलेट्स को चुनने को कहा जाता है , दोस्तों
इन्हें टेम्पलेट्स कहते हैं ये बेहद पुराने हैं और कोई भी प्रोफेसनल ब्लॉगर इनका
इस्तमाल कभी नहीं करता, इसके कई कारन है, पहला तो ये की
१.ये आप को बहुत कुछ करने के स्वतंत्रता नहीं
देते,
२.ये सुन्दर नहीं होते, आपके हिसाब के
नहीं होते ,
४.ब्लॉग पे आने वाले की आँखों को चुभते हैं.
५. पैसा कमाने के लिए सही नहीं होते.
तो आप
ये प्रश्न उठता है की इसे बदले कैसे? कैसे इसे इतना सुन्दर बनायें की ब्लॉग
पे आने वाला ग्राहक ब्लॉग की सुंदरता में खो जाये और आप को कुछ न कुछ पैसे दे कर
ही जाये. तो दोस्तों इसके लिए आपको xml Templet की आवश्यकता
होती है, इसकी कई ब्लॉग और साईट हैं, इनमे से सबसे बेहतर जो मुझे लगी है वो
आपको बता देता हूँ, Free Blogger Temlates
(http://free-blogger-templats.blogspot.com/) नाम के साईट पर आप को बिलकुल फ्री
तेम्लेट अपने ब्लॉग के लिए मिल जायेंगे, मेरे ब्लॉग का टेम्पलेट भी इसी साईट से
लिया हुआ है, यहाँ कोई धोखाधड़ी नहीं है और ना ही आपको इधर
उधर भटकाते हैं, आपको केवल Free Blogger Temlates साईट
पर जाना है, हजारों टेम्पलेट्स में से अपनी पसंद का
टेम्पलेट्स चुनना है और अपने ब्लॉग पर अपलोड कर देना है, बेहद आसान है ,
अगर
आप xml टेम्पलेट्स को अपने ब्लॉग पे अपलोड करना नहीं जानते तो आप को इसका
तरीका भी इसी साईट पे स्टेप बाई स्टेप मिल जायेगा, एक बार आप अगर
इसमें सफल हुए तो आपकी Adsense से होने वाली कमाई निश्चित रूप से १०
गुना तक हो जायेगी.
बहुत
सारी सुभकामनाओ के साथ आपका
*सौरव*